सांकरा (महासमुंद)। महासमुंद जिला के पिथौरा जनपद अंतर्गत सांकरा थाना क्षेत्र के एक गाँव से दुष्कर्म का संगीन मामला सामने आया है। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह खेत में लकड़ी बीनने गयी थी, तभी गांव के रहने वाला एक युवक मेहत्तर लाल ओगरे उसे अकेले देखकर पीछे पीछे चला आया और सुनसान स्थान होने का फायदा उठाकर युवती का हाथ, बांह पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा।
बचाव के लिए युवती के द्वारा चीखने – चिल्लाने के बाद भी आरोपी उसे धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 2 (छ), 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र “हाइवे क्राइम टाईम” के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा।
अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में “राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा” और सन 2015 में “स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में “लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।