बलरामपुरhct desk। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डूमरखी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना प्राप्त हुआ है। जानकारी मिली है कि धान की कुटाई कर रही एक महिला कुटाई मशीन की चपेट में आ गई। मशीन की चपेट में आने से महिला का शरीर सिर और धड़ दो हिस्सों में अलग-अलग बंट गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Accident
महिला की उम्र 50 साल बताई जा रही है। वह मशीन से धान की कुटाई कर रही थी, उसी दौरान उसकी साड़ी मशीन में फंस गई और वह मशीन की चपेट में आ गई। घटना के बाद पूरे इलाके में उसकी मौत चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं घटना स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र “हाइवे क्राइम टाईम” के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा।
अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में “राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा” और सन 2015 में “स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में “लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।