जुट की बोरी में जिंदा पेंगोलिन, वन्य जीव तस्कर पुलिस की गिरप्त में आया।

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। जिले के थाना पीपरछेड़ी अंतर्गत मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 01 नग जिंदा पेंगोलिन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना पीपरछेड़ी का बताया गया है, जहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त व्यक्ति काला जैकेट काला पैंट पहने, मोटर सायकल क्रमांक सीजी-23-एच-9247 डिलक्स पर सवार ओडिसा से ग्राम भौदी की ओर आ रहा था। सूचना से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।

advet gbd

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ व स्पेशल टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने ग्राम गोडलबाय नाला के पास मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया व मोटर सायकल क्रमांक के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर रोका। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम तरूण ठाकुर पिता टेशराम ठाकुर उम्र 25 साल साकिन रसेला थाना छुरा बताया। साथ रखे हुये जुट की बोरी में क्या है पुछने पर तरुण ठाकुर टाल मटोल करने लगा।

जूट की बोरी में एक जिन्दा पेंगोलिन (साल खपरी) बरामद

गवाहों के समक्ष जूट की बोरी को खोलने पर उसमें एक नग जिन्दा पेंगोलिन (साल खपरी) मिला। आरोपी से पेंगोलिन रखने के संबंध में पुछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्राप्त नही हुआ। प्रकरण में आरोपी तरूण ठाकुर पिता टेशराम ठाकुर उम्र 25 साल साकिन रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया गया।

gbd. advt.पुलिस के अनुसार आरोपी पेंगोलिन को बेचने के फिराक में था। बताया जा रहा है कि पेंगोलिन का वजन 10 किलो 300 ग्राम के लगभग है।जिसकी बाजार किमत लगभग 05 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी के विरुद्ध धारा 9,39(ख)52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पीपरछेडी उप निरीक्षक सुमन लाल पोया, प्र.आर. 119 लाखेश्वर निषाद, स्पेशल टीम प्र.आर. अंगद राव, चुडामणी देवता, आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, जय प्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, हरिश साहू, अनील अनंत, परमेश्वर नेताम, राजेश मरकाम का सहरानीय योगदान रहा।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *