कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त।

गरियाबंद। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए एवं तत्काल कार्यवाही हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।

gbd joint office

आज जारी आदेश के तहत कोविड-19 टीकाकरण हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 92055-43274 है। इसी तरह होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की स्थिति हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक एस.के. बंजारे, मोबाईल नम्बर 98261-32162 नोडल होंगे।

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला मिशन समन्यक श्याम चन्द्राकर 9009200043 व कॉटेक्ट ट्रेसिंग हेतु सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी सुधीर पंचभाई 9826364728 नोडल अधिकारी होंगे। जिला कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 707706-241288 है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *