गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षक -शिक्षिकाओं का सम्मान।

गरियाबंद। शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित “पढ़ई तुहंर दुआर 2.0” योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के सहायक शिक्षक ( एल. बी .) गिरीश शर्मा एवं जिले के 2 प्राचार्यों सहित 36 शिक्षक – शिक्षिकाओ का सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबन्द में किया गया।

उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के महामारी के चलते जब स्कूल बंद रहे, तब स्कुल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पढ़ई तुहंर दुआर योजना आरंभ की गई और सन्देश दिया गया “विद्यालय बंद है शिक्षा नहीं, इसके तहत जिले के भी प्राचार्यगण, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने आन लाइन क्लास, बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर गुरुजी, मोहल्ला क्लास तथा पढ़ई तूहंर दुआर 2.0 के तहत भी शिक्षिकीय कार्य जारी रखा एवं दीवार लेखन, प्रिंट रिच वातावरण, हस्त पुस्तिका लेखन, मिट्टी के खिलोने, कबाड़ से जुगाड़ आदि गतिविधियों को जारी रखा तथा वर्तमान में 100 दिन पठन के तहत कार्य कर रहे है।

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले गिरीश शर्मा, सहायक शिक्षक (एल .बी.)शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के साथ ही जिले के फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबन्द, मैनपुर एवं देवभोग विकासखण्ड के 2 प्राचार्य सहित 36 शिक्षकों- शिक्षिकाओ जिनमें प्राचार्य अतुल अलोनी, उधम सिंह रामगढ़िया, विनोद सिन्हा, व्यंकटेश साहू, , विल्सन थॉमस, अनिल मेघानी, अवनीश पात्र, सन्तोष तारक, डगेश्वर क्षत्री, सुदामा लोधी,एस कुमार साहू, चित्रसेन पटेल, चूड़ामणि सोनवानी, पेश्वर यादव, टिकेश तारक, डाकेश्वर साहू, उमेश यदु, हरीश तांडे, असीम हरित, आदित्य सत्पथी, सुशील अवस्थी, श्रीकान्त तिवारी, हरिचन्द्र यदु, नीता सर्वा, ईश्वरी सिन्हा, प्रतिभा सकरिया, चन्द्रवती सिन्हा, कबिता आचार्जी, मोहनी गोस्वामी, चमेली तिरधारी, मीनाक्षी शर्मा, दीप्ति मिश्रा, विजेता देवानी, केशर विश्वकर्मा, मोनिका मिश्रा आदि का सम्मान कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबन्द में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधीश नम्रता गांधी, जिलाशिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर एवं जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *