धान की चोरी व शार्टेज दिखाकर बड़ी हेराफेरी
किरीट ठक्कर, गरियाबंद। पिछले माह 27 दिसम्बर को बिन्द्रानवागढ़ धान उपार्जन केंद्र खम्हारीपारा में 127 कट्टा पुराना धान खपाने कोशिश पर ग्रामवासियों ने पानी फेर दिया था। इतना ही नहीं,उपार्जन केंद्र के आस पास के घरों में रखा गया इसी उपार्जन केंद्र का पिछले वर्ष का 731 कट्टा धान की सूचना भी अधिकारियों को ग्रामवासियों द्वारा दे दी गई थी। मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी डीपीओ जगरानी एक्का, उप पंजीयक ए एन सिंग, मंडी सुपरवाइजर के अतिरिक्त खरीदी केंद्र प्रभारी तरुण कश्यप द्वारा 122 कट्टा धान का जप्ती नामा बनाया गया था, आस – पास के घरों में रखे 731 कट्टा धान को जिन पर समिति का पिछले वर्ष का सील लगा हुआ था, पंचनामा बनाकर ग्रामवासियों की सुपुर्दगी में दे दिया गया था।
साफ जाहिर है कि एक बड़े षडयंत्र के तहत शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने की पूरी प्लानिंग थी जिसे ग्रामवासियों ने नाकाम कर दिया, किन्तु इस पूरे खेल को अब तक अंजाम तक नही पहुँचाया जा सका है।
इस मामले में आगे की कार्यवाही 20 दिनों बाद भी अधूरी है। अधिकारी सम्भवतः लीपा पोती की तैय्यारी में है। हो सकता है कि वक्त जाया कर, जांच के नाम पर, शासन के अन्य घपलों घोटालों की तरह इस हेरा फेरी को भी रफा दफा कर दिया जाये।
सेल्समेन का कारनामा
खम्हारीपारा ग्रामवासियों का आरोप है कि इस पूरे खेल के पीछे समिति के ही सेल्समैन चुन्नुराम यादव पिता भीखराम का हाथ है। चुन्नुराम पिछले वर्ष इसी उपार्जन केंद्र में खरीदी प्रभारी था , जिसके द्वारा वर्ष 2020 -21 की धान खरीदी में शार्टेज बताकर बड़ी मात्रा में धान आस पास के घरों में रखवा दिया गया और मौका देखकर इस सीजन उसे खपाने की कोशिश की जा रही थी। दिसम्बर महीने की 27 तारीख को 122 कट्टा धान केंद्र में खपाने लाया गया जिस पर ग्रामवासियों ने आशंका व्यक्त की और मामला खुल गया।
दो ट्रक धान की चोरी, मामला दबाया गया, ट्रक की जगह ऑटो का नंबर
ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पूर्व भी इस समिति में दो ट्रक धान की चोरी बताकर घोटाला किया गया है। उक्त घोटाले की जांच में ट्रक की बजाय ऑटो का नंबर दर्शाया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई।
कलेक्टर एसपी से कार्यवाही की मांग
दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में बिन्द्रानवागढ़ धान खरीदी केंद्र में पुराना धान खपाने की कोशिश सामने आई , किन्तु अब तक किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर गरियाबंद व एसपी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी चुन्नुराम यादव पिता भीखराम तथा सहकारी समिति बिन्द्रानवागढ़ धान उपार्जन केंद्र खम्हारी पारा के समस्त सदस्यों एवं कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
