गरियाबंद। नगर के ऑटो चालकों ने आज अनिश्चित कालीन हड़ताल का आव्हान कर दिया है और बस स्टैंड में बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा खड़ी दी है। ऑटो चालक बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुये ऑटो स्टैंड की मांग कर रहे हैं। विदित हो कि इस संबंध में पहले भी प्रशासन के समक्ष मांग पत्र रखा गया है।
ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि बस स्टैंड में चारों तरफ ठेले खोमचें वालों ने कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से उन्हें ऑटो खड़ी करने में परेशानी होती है और आये दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। कुछ माह पूर्व ही बस स्टैंड से पालिका प्रशासन द्वारा ठेले खोमचें वालों को अन्यत्र विस्थापित किया गया था किंतु आज फिर वही स्थिति है।
ऑटो चालक उपेंद्र कुमार बंधु सोनी नीरज निर्मलकर वीरेंद्र यादव भोला दास राजेश सिन्हा सहित 20 से अधिक ऑटो चालक अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना जानकारी नहीं है।