संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कार्य की शुरूआत के पूर्व अब होगा राष्ट्रगान।

गरियाबंद hct : जिले में नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा कुछ नये निर्देश जारी किये गये है , हो सकता है इन निर्देशों से कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों को परेशानी हो ,किन्तु इससे आम लोगों को राहत अवश्य मिलेगी। नये निर्देशो के परिपालन में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों में कार्य की शुरूआत के पूर्व समस्त अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त रूप से राष्ट्रगान में शामिल होंगे।

संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के मुख्यद्वार में कार्यालय दिवस में प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गायन किया जाएगा। इसके पश्चात ही वे अपने कार्यालयों में कार्य प्रारंभ करेंगे। कलेक्टर की पहल पर राष्ट्रगान की शुरूआत गुरूवार 20 जनवरी से ही हो गई है। राष्ट्रगान के अवसर पर कलेक्टर सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर नम्रता गांधी ने अपना मोबाइल नंबर अपने कक्ष के बाहर चस्पा करवा दिया गया है। जिससे आम लोगों की उन तक पहुंच आसान हो सके। कलेक्टर द्वारा जिले के नागरिकों से मुलाकात का भी दिन और समय निश्चित कर दिया है। जिले के नागरिक अब उनसे प्रति मंगलवार और गुरुवार सुबह 10:30 बजे से 01: 00 तक मिल सकतेे है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *