सारंगढ़। सारंगढ़ उपजेल में विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम खीरोंदर उर्फ ओड़िया पिता मालिक राम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम नुनिया जामपाली कुर्ला थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ बताया जा रहा है, जिसने उपजेल सारँगढ़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 10-11-2021 को सारंगढ उप जेल में माननीय न्यालय के आदेश धारा 376 गैंग रेप में पर लाया गया था, जिसको 17-1-2022 से covid19 पॉजिटिव होने से सारँगढ़ उप जेल के सेल नम्बर 03 में क्वारंटाइन (Quarantine) रखा गया था।
18-1-2022 को रात्रि तकरीबन 1 से 2 बजे के मध्य अपने गमछे से फंदा बना कर फाँसी लगा लिया। फिलहाल मृतक का विवेचना जारी है, सारँगढ़ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र “हाइवे क्राइम टाईम” के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा।
अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में “राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा” और सन 2015 में “स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में “लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।