Raipur hct . Police Custody Remand (PCR) of suspended IPS officer Gurjinder Pal Singh extended for 4 days by the court of Special Judge Leena Agrawal. Now he will be produced on Jan 18 in the court.
the outside of court he Said :
Chhattisgarh’s suspended IPS GP Singh made a sensational allegation out of court saying there was pressure to implicate former CM Raman Singh and Veena Singh…
जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र “हाइवे क्राइम टाईम” के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा।
अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में “राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा” और सन 2015 में “स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में “लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।