Raipur hct : A 4-member team of EOW led by DSP Sapan Chowdhari and Inspector Nitin Upadhyay arrested Suspended IPS officer ADGP Gurjinder Pal Singh from New Delhi and bringing them to Raipur by an evening flight at 7.30 now
रायपुर hct : डीएसपी सपन चौधरी और इंस्पेक्टर नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की 4 सदस्यीय टीम ने निलंबित आईपीएस अधिकारी एडीजीपी गुरजिंदर पाल सिंह को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर शाम की फ्लाइट से रायपुर ला रहे हैं…
जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र “हाइवे क्राइम टाईम” के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा।
अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में “राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा” और सन 2015 में “स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में “लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।