इस नगर में निकली बच्चों की मास्क रैली, पालिका अध्यक्ष ने की अगवानी।

राहगीरों को मास्क वितरण किया गया

गरियाबंद। जन जागरूकता के साथ साथ हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये नगर के तिरंगा चौक से बस स्टैंड, मेंन रोड, सब्जी मार्किट में पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके सहित पार्षदों साथ ही कान्हा क्लब के कोच और बच्चों ने सुरक्षा की दृष्टि से रैली का आयोजन किया। इस रैली में सम्मिलित बच्चों ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया और राहगीरों को मास्क वितरित किया।

विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रोन सहित पुराने वैरिएंट के केस बढ़ने से एक बार फिर खतरा बढने लगा है। प्रशासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, पर लोग सतर्क नहीं हुए हैं। नजदीक आते खतरे के बावजूद लोग बेवजह घरों से निकलने, मास्क लगाने व दो गज की दूरी के नियम के पालन से बेपरवाह हैं। डर है कहीं यही लापरवाही सेहत पर भारी न पड़ जाए।

 

रैली की अगवानी कर रहे पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने कहा कि कोविड संक्रमण वातावरण में मौजूद है, नए-नए वेरिएंट के रूप में सामने आ रहा है, इसीलिए एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए कोविड का टीकाकरण कराना ही समझदारी है। कोविड से बचाव के लिए मास्क पहने और गाइडलाइन का सावधानी से पालन करें। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे है, उन्हें रोके-टोकें अभियान से मास्क पहनने के लिए जागरूक बनाएं।

सम्मनित प्रतिनिधियों सैकड़ों की संख्या में रैली में हुए शामिल

इस अवसर पर कोच संजीव साहू, जी॰डी॰ उपासने, सूरज महाडिक पार्षद संदीप सरकार, सभापति आसिफ मेमन, श्रीमती गुलेश्वरी-टिंकू ठाकुर, कु.नीतू देवदास, श्रीमती पद्मा यादव, श्रीमती प्रतिभा पटेल, श्रीमती ज्योति साहनी, छगन यादव, कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा हरमेश चावड़ा टिंकु ठाकुर प्रीत सोनी महेंद्र यादव रवी यादव रमन साहू ललित साहू इमरान मेमन जीतू सेन अख़्तर खान जयमूनी बगरती कादर खान हेमशिखर धुर्व अरबाज़ खान चिनु ठाकुर आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदीश काटके,

जगदीश यादव, कृष्णा रोयन, सूरज सिन्हा, अनुराग केला, दीपक सिन्हा, सिनु ठाकुर, बाबू भोंसले, भानु कलाशिया, एश्वर्य यदु, उत्तम सोनी, मुकेश भोई, सौरभ सिन्हा, कबीर बर्मन, अंशु गुप्ता, पदमाकर निषाद, धारणा यादव, मलय, माही पवार, निक्की यादव, पारुल, निक्की मांझी, कंचन यादव, नेहलिक साहू, करन यादव, रोज़ी खान, आलिया रोहरा, वैष्णवी सिन्हा, श्रिया यादव, तानवी जगने, प्रेरणा वर्मा, जय दासवानी, प्रविष त्रिवेदी, किरन यादव, रीनू यादव, सरोज यादव, चेतना यादव, राजीव, कृष्णा कश्यप, राजीव मरकाम, मिष्टि यादव, आयुष वैष्णव, डुग्गु सिन्हा, मो.अर्श मेमन, तरुण यादव, निन्नी यादव आदि रैली में सम्मिलित रहे।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *