डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश

गरियाबंद hct : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आज डेडीकेटेड कोविड- हॉस्पिटल (लाइवलीहुड कॉलेज) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इंसेंटिव वार्ड, जनरल वार्ड और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित मौजूद अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए हमें पूरी तरह तैयार रहना है। इसके लिए कोविड-हॉस्पिटल और स्वास्थ्य अमला को भी अलर्ट मोड पर रहना है। उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी जायजा लिया।

सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न ने बताया कि इस हॉस्पिटल में 50 बिस्तर ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त सुविधा है। साथ ही 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध है। हॉस्पिटल परिसर में ही एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है इससे प्रतिदिन 125 आक्सीजन सिलेंडरों को गैस की आपूर्ति होगी। इसे जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित नवीन जिला अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही डोंगरीगांव में विभिन्न संस्था और कार्यालयों के लिए किये गये जमीन आबंटन का अवलोकन किया गया।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *