युवती को अकेले पाकर गलत काम करने की युवक ने की कोशिश, अपराध दर्ज।

महासमुंद hct : 2 जनवरी को शाम करीब 4 बजे ब्यारा में पैंरा लेने गई युवती को अकेले पाकर बदनीयती से उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की गई, जहाँ से युवती किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची और मामला पुलिस में जाकर दर्ज करवाया।

मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है जहाँ 2 जनवरी को शाम करीब 4 बजे प्रार्थिया अपने ब्यारा पैरा लेने गयी थी। उसी समय आरोपी ब्यारा में आकर पीड़िता को अकेले पाकर गलत काम करने की नियत से बलपूर्वक मुंह को दबाकर पीड़िता को जमीन में पटक दिया, जहाँ से पीड़िता द्वारा किसी तरह आरोपी से चंगुल छूड़ाकर अपने घर आ गई और घटना के बारे में पति एवं सास को बताया। जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने निराकार खड़िया ऊर्फ सेलहू पिता खेदू निवासी तेलीबांधा पर धारा 354 आईपीसी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया है…

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *