भुंजिया विकास अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण

गरियाबंद (hct)।आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद के अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन nomination किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में आज 01 जनवरी 2022 को अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया है।

जारी आदेश अनुसार ग्राम कोपेकसा निवासी ग्वाल सिंह सोरी अध्यक्ष तथा ग्राम पीपरछेड़ी के रमेश्वर, ग्राम कुरूभांठा टीकम सिंह नागवंशी, ग्राम बीजापानी के परस राम मरकाम,ग्राम फुलझर के अवधराम और धमतरी जिला के ग्राम खालगढ़ निवासी दयाराम, भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य होंगे।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *