सड़क हादसे में बच्ची की मौत, पिता पर एफआईआर !

रायपुर (छत्तीसगढ़) hct : खरोरा में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक राहगीर की शिकायत पर बच्ची के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है ! आरोप है कि टूटी सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था।

दीगर मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा के खमरिया निवासी विनोद कुमार वर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी यामिनी के साथ डेढ़ साल की बेटी तानिया को लेकर अछोली जा रहे थे। सिर्री मोड़ के पास पहुंचे थे कि; सड़क ऊबड़-खाबड़ और टूटी होने के चलते तानिया अपनी मां की गोद से फिसल कर सड़क पर जा गिरी।हादसे के बाद बच्ची को परिजन खरोरा के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया…

प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

इस दौरान हादसे वाली जगह से निकल रहे मंदिर हसौद निवासी खम्हन‎ वर्मा ने पुलिस को बताया कि विनोद की बाइक की स्पीड काफी तेज थी, वह लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था, स्पीड भी करीब 80 किमी प्रति घंटा होगी। इसी के चलते तानिया फिसलकर सड़क पर गिरी। उसके जबड़े में चोट आई और वह काल कवलित हो गई। खम्हन वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के पिता विनोद वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *