गरियाबंद (hct)। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सीज़न प्रारंभ होते ही बिचोलिये दलाल अपनी तिजोरी भरने सक्रिय हो जाते हैं, किन्तु इनके अलावा जिले में अब सहकारी समिति के कुछ कर्मचारी भी बहती गंगा में डुबकी लगाने का लालच नही छोड़ पा रहे हैं।
हाइवे क्राइम टाइम के सुधि पाठकों को याद होगा कि सोमवार 27 दिसम्बर को ही हमने जिले के बेलटुकरी उपार्जन केंद्र के प्रभारी द्वारा तौल में गड़बड़ी कर किसानों को चुना लगाने की खबर का प्रसारण किया था। आज हम एक और सहकारी समिति के पूर्व प्रभारी की चालाकी का खुलासा करते हैं।
मंगलवार जिले के बिन्द्रानवागढ़ उपार्जन केंद्र में लगभग 122 कट्टा पुराना धान खपाने लाया गया, जिस पर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई और जिले के अधिकारियों को सूचना दी गई।
मामले का दिलचस्प पहलू ये है कि; इस पुराने धान को जो पिछले वर्ष का बताया जा रहा है, उसे और कोई नहीं बल्कि सहकारी समिति का सेल्समैन ही उपार्जन केंद्र में खपाने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि ये धान भी इसी उपार्जन केंद्र का है; जिसकी पिछले वर्ष इसी उपार्जन केंद्र में खरीदी की गई थी। आपकों बता दें कि उक्त सेल्समेन चुन्नूराम यादव पिछले वर्ष इसी बिन्द्रानवागढ़ उपार्जन केंद्र में प्रभारी था। ग्रामीणों के अनुसार इस उपार्जन केंद्र में पिछले साल खरीदी किये गए धान की शार्टेज बताकर आस पास के घरों में रख दिया गया था, जोकि लगभग 731 बोरी या कहें कि 280 क्विंटल से अधिक हो सकता है। अब मौका देखकर इसे खपाने की कोशिश की जा रही थी जो नाकायाब हो गई।
मौके पर नोडल अधिकारी डीपीओ जगरानी एक्का उप पंजीयक ए एन सिंग मंडी सुपरवाइजर के अतिरिक्त खरीदी केंद्र प्रभारी तरुण कश्यप द्वारा निरीक्षण जांच किया गया ।
निरीक्षण के बाद पंचनामा व जब्ती नामा की कार्यवाही की गई
संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उपार्जन केंद्र बिन्द्रानवागढ़ धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासी मंगलसिंग पिता तीजउ राम यादव संतराम पिता जगदीश यादव विष्णु पिता मुरली यादव के घर में कुल 731 बोरी पुराना धान पाया गया। उपरोक्त तीनों ग्रामवासियों के बताये अनुसार चुन्नुराम द्वारा खरीदी केंद्र बिन्द्रानवागढ़ से खरीदी वर्ष 2020 – 21का धान लाकर रखा गया था। सभी बोरियों पर उपार्जन केंद्र बिन्द्रानवागढ़ का स्टेनशील लगा हुआ है। ग्राम प्रमुखो कि उपस्थिति में पंचनामा बनाया जा कर धान ग्रामवासियों की अभिरक्षा में रखा गया है। इसके अतिरिक्त चुन्नुराम यादव द्वारा बिक्री के लिए लाये गये 122 कट्टा पुराना धान का जब्ती किया गया है।
