गांधी चौक नवापारा नगर में सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का हुआ शुभारंभ

नवापारा राजिम। योग हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति रही है, आज समूचा विश्व भारतीय संस्कृति को स्वीकार कर रहा है। जिसमें से एक योग भी है। योग गुरु बाबा रामदेव ने योग को समूचे विश्व में प्रतिस्थापित किया। इसी तारतम्य में करो योग, रहो निरोग के सूत्र वाक्य के साथ आज 25 दिसंबर शनिवार को नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। आज का सत्र योगाचार्य लाल जी साहू (पतंजलि योग समिति अभनपुर) ने यौगिक – जोगिंग से प्रारंभ किया। उसके बाद सूर्य नमस्कार, विभिन्न आसनों के माध्यम से बताया कि हम रोगों से कैसे बच पाएंगे और शरीर को स्वस्थ कैसे रख पाएंगे। प्राणायाम से हमारा आंतरिक उपचार होता है, प्राणायाम से हमारे समस्त कोशिकाओं को शक्ति मिलती है।

कार्यक्रम का संचालन YSS GROUP की सदस्य बहन पायल बाफना जी ने किया। योगाचार्य लाल जी साहू जी एवं भानु प्रताप साहू सह- राज्य प्रभारी (पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़) का स्वागत समाजसेवी संस्था YSS GROUP के अध्यक्ष भाई अजय गोयल जी, कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, तुकाराम कंसारी, संभव बाफना, हेमंत येशानी, कृष्णा भाटिया, ओम पोद्दार, पायल बाफना, अनिता अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल एवं समस्त सदस्यों ने किया।

पतंजलि योग समिति अभनपुर की पूरी टीम के सदस्य लाकेश निर्मलकर, नवीन शर्मा, कैलाश साहू, ओम प्रकाश साहू, टीकम वर्मा, बिसाहू वर्मा, शिव तिवारी जी एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक गणों ने जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी इस योग शिविर में बढ़-चढ़कर बड़े उत्साह के साथ लाभ लिया।

whatsapp group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *