
महासमुंद (hct)। महासमुन्द जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी की बड़ी गलती सामने आई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के संबंध में विभाग ने एक आदेश जारी किया, जिसमें सरायपाली कॉलेज में पढ़ने वाले प्रतिभागियों के नाम शामिल हैं, लेकिन आदेश में कॉलेज का नाम ही गलत लिख दिया गया।
महासमुंद खेल अधिकारी द्वारा जारी आदेश में भारी गलती।
सराईपाली के कॉलेज का नाम ‘स्व० राजा विरेन्द्र बहादुर’ के नाम पर है, जिसका कि शासकीय आदेश पत्र में वर्तमान बसना विधायक; राजा देवेंद्र बहादुर के नाम से आगे स्व० लगाकर कॉलेज का नाम “स्व० राजा देवेंद्र बहादुर महाविद्यालय” कर दिया…! तात्पर्य यह कि खेल अधिकारी ने केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बसना विधायक को स्वर्गीय बता दिया !
राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह वर्तमान में बसना के विधायक होने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष है जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। इतना ही नहीं इस त्रुटि पर ध्यान नहीं देते हुए जिला खेल अधिकारी ने इस आदेश पत्र पर दस्तखत कर इसे जारी भी कर दिया गया।
इस संबंध में जिला खेल अधिकारी महासमुंद मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि – “यह गलती लिपिकीय त्रुटि की वजह से हुई है।” सरायपाली कॉलेज का नाम स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर ही है, जिसमें कंप्यूटर में टाइपिंग करते वक्त राजा देवेंद्र बहादुर का नाम गलती से आ गया। खेल अधिकारी मनोज से संपर्क किये जाने पर उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए “माफी मांगे जाने की बात कही।”
