खुलेआम ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी कर पेवर मशीन का संचालन,
गरियाबंद (hct)। जिले के जल संसाधन विभाग के कामकाज पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में 44 करोड़ रुपयों से निर्मित पैरी परियोजना नहर में भ्र्ष्टाचार को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले जल संसाधन विभाग के ठेकेदार द्वारा अब विद्युत विभाग को दिन दहाड़े चुना लगाया जा रहा है।
क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने सवाल किया है कि आखिर जल संसाधन विभाग तथा विद्युत विभाग दोनों को चुना लगाकर ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाले लोगों को कौन संरक्षण दे रहा है ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र अंतर्गत बेलटुकरी भैंसातरा मार्ग पर नहर लाईनिंग कार्य में चैन क्रमांक 660 के पास, खुलेआम ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी कर पेवर मशीन का संचालन किया जा रहा है। वही बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री एल के साहू को मामले की जानकारी दिये जाने पर कार्यवाही की बात की जा रही है। उन्होंने पूछने पर ये भी बताया कि विभाग से ठेकेदार को किसी तरह का कनेक्शन नहीं दिया गया है।
विदित हो कि प्रीतम सिन्हा लगातार जल संसाधन विभाग के विभागीय कार्य में अनियमितता एवं भ्र्ष्टाचार के मजबूत आरोप लगाते रहे हैं, जिन पर जांच व कार्यवाही भी होती रही है। किंतु इस बार मुख्यमंत्री के विभाग में ही सरेआम सेंधमारी की जा रही है। करोडों के कार्य में बिजली चोरी कर शासन को चुना लगाया जा रहा है।
