अजय चंद्राकर के क्षेत्र में सजती है “बावन परियों की महफ़िल” !

भखारा (धमतरी) desk। प्रदेश की मौजूदा सरकार ने पूर्व में सत्ता पर विराजित रहे डाक्टर साहब की 15 साल वाली सरकार को आराजक कहकर प्रदेश की सत्ता में काबिज हुई। सत्ता में काबिज होने के बाद नए नवेले मुखिया ने “नवा बइला के नवा सिंग; चल रहे बइला टिंगे टिंग” जैसी छत्तीसगढ़ की मशहूर कहावत को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होते ही कह दिया “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़।”

कांग्रेस सरकार की इस दौर में प्रदेश के अंदर जुंआ, सट्टा, शराब की अवैध कारोबार में तेजी देखी जा रही है, जिसकी बानगी हमें इस बार थाना भखारा के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में देखने को मिला; जहाँ पर जुंआ खेलने के शौकीन लोगों ने किसान के खेत को “जुंआ का अड्डा बना कर बावन परी की महफिल सजा रखी थी।” हालांकि धमतरी पुलिस को इसकी सुचना मिल गई थी जिस धमतरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी ने टीम बनाकर कार्यवाही किया है।

पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर एक दर्जन प्रेमियों को धर दबोचा

उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अमलीडीह खेत में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 12 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹39,000/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं तीन मोटर सायकिल सहित 11 नग मोबाईल बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी सहित आसपास के अन्य जिले के निवासी हैं जिनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि भखारा थाना क्षेत्र में लगातार जुंआ खेले जाने की सुचना आम जनता के द्वारा अक्सर मिलती रहती है दूर दूर से जुंआ में दांव लगाने हेतू पहुंचते हैं जुंआरी। जुंआ फड़ को संचालित करने वाले लोग समय में जुंआरीओ को जुंआ खेलने हेतू उनकी किमती सामन गिरवी रख कर देते है पैसा, जिला में आयोजित होने वाली मेला मड़ई के आड़ में भी जमकर जुंआ संचालित होने की खबर।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *