पालिका अध्यक्ष पहुँचे जनचौपाल, इंडोर स्टेडियम मरम्मत की मांग।

Municipality president reached Janchaupal

गरियाबंद (hct)। नगर पालिका अध्यक्ष (Municipality president gariyaband) गफ्फार भाई मेमन आज नगर के युवा खिलाड़ियों के साथ जनचौपाल में पहुंचे। जनचौपाल में गफ्फु मेमन ने इंडोर स्टेडियम के मरम्मत की मांग रखी। उन्होंने स्टेडियम की नियमित सफाई, देखरेख के लिए नियमित स्टाफ, फ्लोर मरम्मत, लाइट सुधार जैसी माँग रखी।

Municipality president reached Janchaupal

Collector Gariyaband निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा 26 जनवरी तक इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था में सुधार करने आश्वस्त किया गया। अब्दुल गफ्फार मेमन के साथ नगर के युवा अब्दुल कादिर, अब्दुल्ला मेमन, पराग पारख, इरशाद सिद्दीकी आदि जनचौपाल में पहुंचे थे।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *