दंतेवाड़ा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के घोर लापरवाही…

जनता को पीने का साफ पानी नसीब नहीं : संजय पंत। 

      संजय पंत   सामाजिक प्रवक्ता

दंतेवाड़ा (hct) Desk। जिला के स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के लापरवाही व अनदेखी रवैया के कारण ग्रामीण क्षेत्र के जनता को पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो पा रहा है ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अभी यह हाल है तो सोच सकते हैं गर्मी में क्या हाल होगी !

विभाग के फील्ड कर्मचारियों से पूछने पर कहा कि “ऑफिस में पाइप नहीं होने के कारण फटे पाइपों को बदला नहीं गया हैं, विभाग पाइप मुहैया नहीं करवा रही है।” कहने लगे “जिला में बहुत सारे गांव में बोरिंगों के पाइप फट चुके हैं इस कारण बहुत ही कम पानी निकलते हैं।” ग्रामवासीयों को काफी परेशानी हो रही है, बहुत ही पुराने बोरिंगें है क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, पाइप नहीं बदलवाई गई है अंदर में पाइप फट गई हैं पानी बमुश्किल से थोड़ा-थोड़ा निकल रहा है।

ग्राम पंचायत पोंदुम 1 व 2 अलाई कौंटा पारा में बोरिंगों के पाइप फटने के कारण पानी नहीं निकल पा रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम पंचायत मुसकेल के ग्रामीण भी पीने के साफ पानी के लिए परेशान हैं वह के बोरिंगों के पाइप फट चुके हैं, विभाग गंभीरता से संज्ञान मे लेते हुए तत्काल पाइप बदलवाने की काम करें ताकि ग्राम वासियों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सके।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *