बालोद (hct)। कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ते पूरी दुनिया जिसमें भारत भी शामिल है जहां पर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगभग 2 वर्षों से स्कूलों में ताला जड़ा हुआ था। हिंदुस्तान के ज्यादातर राज्यों के स्कूल और कॉलेज आज भी बंद बताये जा रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार और माननीय भूपेश बघेल ने दो वर्षों से बंद पड़े स्कूलों में रौनक वापस बहाल करने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा बनाई गई महामारी निरोधक गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 अगस्त से प्रारंभ करने का आदेश जारी किया था।
दो वर्षों से बंद स्कूलों में लौटी रौनक…
जिला के गुरूर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिहामार के प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व ग्राम पंचायत सदस्यों ने स्कूली बच्चों को शाला प्रवेश कार्यक्रम आयोजित करते हुए जमकर बच्चों की शाला प्रवेश उत्सव का लुफ्त उठाया। काफी दिनों तक स्कूलों से दूर रहने के बाद बच्चे आज स्कूल पहुंच कर काफी उत्साहित नजर आये। बच्चों की किलकारियों से गुजंती स्कुलो को देखकर संजारी बालोद विधानसभा विधायक श्रीमती संगिता सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
शाला प्रवेश कार्यक्रम में शामिल समाज के बुद्धिजीवी वर्ग जिन्होंने शाला प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही कोरोना महामारी को लेकर बच्चों को शासन के द्वारा बनाई गई महामारी निरोधक गाइडलाइन का विधीवत जानकारी बच्चों से शेयर किया इस दौरान मुख्य रूप से श्री लेखक चतुर्वेदी सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहामार, श्रीमती पुष्पा बाई साहू (पंच), सोमीन मंडावी (पंच), पुष्पा साहू (पंच), रितु साहू (पंच), झामेश्वरी (पंच), पदमा महमल्ला (पंच), भोज बाई साहू (पंच), पंचबाई सूर्यवंशी (पंच ), लक्ष्मी यादव (पंच), श्री वी पी भोंसले प्रधान पाठक मिडिल स्कूल कोलिहामार, श्रीमती खिलेश्वरी साहू, प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल कोलिहामार, श्री महेंद्र कुमार चौधरी, शिक्षक भगवती प्रसाद कोसरिया शिक्षक, श्रीमती ललिता चौधरी शिक्षिका, सुषमा देवांगन शिक्षिका, रुकमणी साहू शिक्षिका, श्री दीपक कुमार साहू शिक्षक, श्रीमती सरोज रात्रे शिक्षिका, श्रीमती पुष्पा साहू शिक्षिका शामिल रहे।
