खर्रा सरपंच राधिका साहू अविश्वास प्रस्ताव में जीतकर सरपंच के कुर्सी पर बैठी

बालोद (hct)। जिला के गुरूर विकासखंड क्षेत्र व जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खर्रा में श्रीमती राधिका साहू सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिस पर शुक्रवार को पुनः मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी चुनाव प्रभारी तहसीलदार गुरुर, परमेश्वर मंडावी शासन के नियमानुसार कार्रवाई में शामिल रहे साथ ही गुरूर थाना के अमला भी तैनात रहे।

मतदान प्रक्रिया के दौरान ग्राम पंचायत खर्रा के सरपंच राधिका साहू 11 पंचो की बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल किया तथा सरपंच राधिका साहू के विरुद्ध 5 पंचों ने मतदान किया । ग्राम पंचायत खर्रा के आम जनता के मध्य खुशी की लहर लोगों ने अपने बहुमूल्य वोट के माध्यम से चुनी गई सरपंच को दिया आशीर्वाद।

खर्रा सरपंच राधिका साहू की जीत पर जश्न मनाते दिखे लोग। सरपंच राधिका साहू ने अपनी जीत को जनता का आशीर्वाद बताया पांच साल तक खर्रा पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए खर्रा के आम जनता की सेवा करने की वचन दुहराया।

whatsapp group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *