13 साल का छोकरा निकला मास्टर माइंड, फेक आईडी बनाकर पोस्ट करता था अश्लील फोटो !

भिलाई (hct)। दुर्ग जिले में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल का छात्र फेक आईडी के जरिए कई अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो डाल रहा था। इस छात्र ने जब अपने साथ ही पढ़ने वाली लड़की का फेक आईडी बना लिया तब उसकी शिकायत हुई और कार्रवाई भी। अमलेश्वर पुलिस ने जब लड़के से पूछताछ की तो इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक बड़ा मामला सामने आया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि छात्रा के नाम पर इंस्टाग्राम, फेसबुक में फेक आईडी बनाई गई है। किसी ने वाट्सएप की डीपी में लगी फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर, उसे एडिट कर, इन सभी सोशल साइट्स पर डाल दिया गया है। इसमें अश्लील फोटो और गंदे मैसेज डालकर लगातार परेशान किया जा रहा है। इस शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की।

साइबर सेल की ली गई मदद

अमलेश्वर थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल; दुर्ग को पत्र लिख कर मदद ली गई। उनसे आईपी एड्रेस, इंस्ट्रूमेंट और मोबाइल किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैंडल किया जा रहा है। इसकी जानकारी हासिल की गई। इस दौरान भी लगातार फेक आईडी के माध्यम से अश्लील फोटो डालने की धमकी दी जा रही थी। गाली-गलौज भी किया जा रहा था। साइबर सेल की मदद से जिस कंप्यूटर, मोबाइल से ये एप चलाए जा रहे थे उसका लोकेशन ट्रेस किया गया। इसके बाद तत्काल छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस यह देखकर चौंक गई कि बच्ची के साथ पढ़ने वाला 13 साल का नाबालिग लड़का ही उसे परेशान कर रहा था।

सोशल मीडिया में युवतियों, महिलाओं के नाम से खोले अकाउंट
क्लासमेट छात्रा के नाम से भी बनाई फेक आईडी !
भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह।

पुलिस की जांच टीम यह देखकर हैरान रह गई कि नाबालिग लड़के ने अपने कंप्यूटर में ढेरों अश्लील वीडियो और कई ऐप डाउनलोड कर रखे थे। एडिटिंग वाले ऐप से वह लड़कियों और महिलाओं के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाता था। इस तरह से उसने कई महिलाओं के नाम से गूगल, जी मेल अकाउंट भी बना रखे थे। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की विवेचना कर रही है। वहीं नाबालिग लड़के को न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

सतर्क रहें सावधानी बरतें

साइबर सुरक्षा की जानकारी रखने वाले बताते हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते समय कुछ बातों का ख्याल ​​​​​​हमेशा रखना चाहिए। सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें। उनका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। अगर फिर भी आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने ​फेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें। सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं, अनजान लोग उन तक न पहुंचे।

whatsapp group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *