Casteism : पीडब्ल्यूडी में भतपहरी के भक्त महादेव पर जातिवाद की लहरे !

लोक निर्माण विभाग (PWD) में जातिवाद हावी !

राजधानी hct (डेस्क)। शासन चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की। प्रत्येक पांच बरस में जनता; देश और प्रदेश के विकास के लिए अपना जनप्रतिनिधि को चुनकर विधानसभा और लोकसभा में भेजती है।

यह महज भ्रम है कि; जनता का, जनता के द्वारा जनता के लिए चुनी गई सरकार।

सरकार को जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि जनता के गाढ़ी कमाई से पटाई जाने वाली टैक्स से पलने वाले रिश्वतखोर अधिकारी और भ्रष्ट कर्मचारी चलाते हैं। तमाम विभागों में से एक लोक निर्माण विभाग में इन दिनों अफसरशाही अपने चरम पर है। तिस पर तुर्रा यह कि जातिवाद भी हावी हो चुका है।
कहने का मतलब यह कि “अपना काम बनता तो भाड़ में जाए…..।”

‘‘पैसा ख़ुदा तो नही, लेकिन ख़ुदा की कसम; ख़ुदा से कम भी नहीं।’’

यह ‘उत्तम सूक्ति’ कुछ वर्षो पहले छत्तीसगढ़ में एक मंत्री ने रुपयों की कई गड्डियां घूस में लेते हुए उचारे थे। इस ‘सूक्ति वाक्य’ को एक खुफिया कैमरे ने कैद कर लिया था। उपरोक्त वाक्य इस समाज में मुद्रा के महत्व व उसके प्रभाव को बहुत खूबसूरती से बयां करती है। यह दिलचस्प है कि खुदा और मुद्रा दोनों का आविष्कार; समाज विज्ञान की एक खास मंजिल में स्वयं इंसान ने किया और खुद उसका गुलाम बन गया।
हालांकि उपरोक्त ‘सूक्ति वाक्य’ में मुद्रा को खुदा के बराबर का दर्जा दिया गया है, लेकिन मेरे हिसाब से मुद्रा का स्थान खुदा से भी ऊपर है। हम लोक निर्माण विभाग में पैठ इसी खुदा और मुद्रा के बल पर अपनी जड़ें जमाए कुछ ऐसे अधिकारीयों के कारनामो से आपको रूबरू करवाते हैं जो नेताओ – विधायकों को तो कुछ समझते ही नहीं और तो और नियम और कानून को भी ताक में रखकर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं।

पद के मद में चूर अधिकारी, नियम-कानून को दिखा रहे हैं ठेंगा

बता दें कि; लोक निर्माण विभाग में पदस्थ महादेव लहरे, (SDO) अनुविभागीय अधिकारी हैं; जिन पर विजय कुमार भतपहरी, प्रमुख अभियंता (ENC) की जातिवाद की दया बरसाने से हाई कोर्ट डिवीज़न क्रमांक 2 में पदस्थ किया गया है। यदि नियमतः इन्हे प्रमोशन दिया जाना चाहिए था तो प्रभारी कार्यपालन अभियंता (EE) के पद पर, लेकिन मेहरबानी भतपहरी की कि उन्हें सीधे अधीक्षण अभियंता (SE) के पद पर नियुक्त किए जाने से काबिल और जिम्मेदार अधिकारीयों का हक़-ओ-अधिकार पर डाका डाला गया है जिसके चलते योग्य और काबिल अधिकारियों में रोष व्याप्त है। प्रमुख अभियंता (ENC) विजय कुमार भतपहरी और महादेव लहरे की जातिवाद का यह नायाब नमूना; प्रदेश के समूचे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अगली कड़ी “अनुविभागीय अधिकारी यू०के० मेश्राम, कर रहा कांकेर में विश्राम…!” पढ़ने लिए बने रहिए www.highwaycrimetime.in
क्रमशः…

 

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *