एम्स रायपुर में लोजपा (रामविलास) का धरना, प्रबंधन ने दिया आश्वासन।
स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर गेट नंबर-1 पर प्रदर्शन, तीन माह में समस्याओं के समाधान का भरोसा।

रायपुर hct : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा पूर्व में एम्स प्रबंधन को दिए गए नोटिस के अनुसार आज एम्स रायपुर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
लोजपा (रा) के नेता और कार्यकर्ता एम्स के गेट क्रमांक-1 के बाहर एकत्रित हुए, जहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक कार्यालय गेट तक पहुंचे। इसके बाद कार्यकर्ता वहीं डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन के पश्चात एम्स प्रबंधन की ओर से वार्ता के लिए दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया। हालांकि, रायपुर जिलाध्यक्ष साजू वी. थॉमस ने चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की मांग रखी, जिस पर सहमति बनने के बाद चार सदस्यों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया।
लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा एम्स रायपुर के उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल डी. एस. चौहान से हुई। बैठक में मांग पत्र में शामिल बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की गई। यह सकारात्मक वार्ता एक घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें एम्स प्रशासन ने अधिकांश समस्याओं के समाधान हेतु तीन महीने के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चर्चा के प्रमुख निष्कर्ष इस प्रकार रहे—
- इमरजेंसी में सड़क दुर्घटना एवं आगजनी से आने वाले मरीजों के लिए पृथक व्यवस्था की जाएगी।
- प्रबंधन द्वारा 150 अतिरिक्त स्ट्रेचर की व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी गई।
- व्हीलचेयर की अतिरिक्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
- बर्न यूनिट को अलग से विकसित किया जा रहा है।
- नियोनेटल यूनिट में 15 नए इनक्यूबेटर चार माह के भीतर लगाए जाएंगे। आईवीआर यूनिट शुरू कर दी गई है तथा बोन मैरो से संबंधित सेवाएं भी शीघ्र प्रारंभ होंगी।
- नया रायपुर में कम्युनिटी हेल्थ एवं कैंसर के लिए अलग यूनिट खोली जाएगी।
- वर्तमान में एम्स में एक एमआरआई और दो सीटी-स्कैन मशीन उपलब्ध हैं। प्रबंधन ने आगामी तीन माह में तीन एमआरआई और तीन सीटी-स्कैन मशीनें और जोड़ने का आश्वासन दिया।
- एम्स परिसर स्थित मेडिकल स्टोर पर लंबी कतारों की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त एजेंसियों को ठेका देने का निर्णय लिया गया, जिससे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और एकाधिकार समाप्त हो।
- काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए ऑटोमेशन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है।
- समस्त जांच प्रयोगशालाओं को एक ही परिसर में स्थापित किया जाएगा, जिससे मरीजों को अलग-अलग स्थानों पर न जाना पड़े।
- पार्किंग शुल्क को लेकर यह मुद्दा उठाया गया कि बाहरी लोग लंबे समय तक वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे मरीजों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। पार्टी की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि चिकित्सा कार्ड के आधार पर मरीजों व उनके परिजनों के लिए 24 घंटे की कम दर पर पार्किंग सुविधा दी जाए, ताकि बाहरी व्यक्तियों द्वारा पार्किंग का दुरुपयोग रोका जा सके।
लोजपा (रामविलास) ने एम्स प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासनों का स्वागत करते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी आगे की रणनीति पर विचार करेगी।

