Chhattisgarh

एनटीपीसी सीपत में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

सामूहिक योगाभ्यास में अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं परिजनों की सहभागिता

सीपत (बिलासपुर) hct : एनटीपीसी सीपत में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज सामुदायिक भवन परिसर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कर्मचारियों, उनके परिजनों और विद्यार्थियों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।

योग शिक्षिका ने कराया अभ्यास, बताया लाभ

कार्यक्रम का नेतृत्व बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी सीपत की योग शिक्षिका ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों व प्राणायामों का अभ्यास करवाया तथा उनके शारीरिक व मानसिक लाभों की विस्तार से जानकारी दी। उपस्थितजनों ने पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।

परियोजना प्रमुख ने दी शुभकामनाएं
योग को बताया जीवनशैली का आधार

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“योग और प्राणायाम हमारी जीवनशैली को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने का सरलतम उपाय हैं। इन्हें नियमित रूप से अपनाकर हम न केवल तन बल्कि मन को भी मजबूत बना सकते हैं।”

सभी विभागों की सहभागिता से बढ़ा आयोजन का प्रभाव

कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के महाप्रबंधकगण, संगवारी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, बाल भारती स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं, साथ ही नगर परिसर के कर्मचारीगण व उनके परिजन शामिल हुए। सामूहिक सहभागिता ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

चार दिवसीय योग शिविर से भी मिला लाभ

योग दिवस के पूर्व, परिसर में चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था, जिससे कर्मचारियों और उनके परिजनों ने लाभ प्राप्त किया। यह शिविर योग के प्रति जागरूकता और नियमित अभ्यास की प्रेरणा देने में सहायक सिद्ध हुआ।

ओम गिरी गोस्वामी
whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page