Chhattisgarh
मरौदा में धान खरीदी केन्द्र की स्वीकृति से किसानों में खुशी की लहर।


ग्राम मरौदा में धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति होने की खबर से भूतेश्वरनाथ धाम मरौदा में एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गरियाबन्द के अध्यक्ष सेवकराम पुजारी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के माँग पर सोसायटी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को अनेकों बार दिया था जिसके बाद आज सफलता मिली है, जिससे क्षेत्र किसानों के बीच हर्ष व्याप्त हुआ है। गरियाबन्द सोसायटी के वरिष्ठ संचालक मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि सोसायटी चुनाव के समय आप सबसे वादा किया गया था ग्राम मरौदा में 12 गाँव के लिये धान खरीदी केंद्र खुलवाएंगे वो अब पूरा हुआ है।
एक दिसम्बर से आप सबका उपार्जित धान मरौदा केंद्र में खरीदाे जाएगा। वरिष्ठ संचालक चन्द्रभूषण चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए इस सफलता के लिये सभी को बधाई दी। ततपश्चात खरीदी केन्द्र का स्थल निरीक्षण किया गया और पूजापाठ करके श्रीफल फोड़कर खुशी व्यक्त की गई।You cannot copy content of this page