Chhattisgarh

क्वारेटाईन सेंटरो की विशेष देखभाल के साथ ठहरे हुए लोगों से अच्छा बर्ताव जरूरी : आलोक चंन्द्राकर।

बालोद (hct)। जिला पंचायत सीईओ आलोक चंन्द्राकर ने हाईवे क्राइम टाइम से बात करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के लिए जिला के सभी नागरिकों से शासन की सहयोग करने की अपील की है, साथ ही जिला के सभी क्वांरेटाईन सेंटरो में निवारत प्रवासी जिलावासियों को जिला प्रशासन और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। शासन के योजनानुसार सभी सुविधाएं क्वांरेटाईन सेंटरो में ही उपलब्ध कराये जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।

नागरिकों की स्वास्थ एवं सुविधाओं का ले रहें जानकारी 

जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार क्वांरेटाइन सेंटरो का दौरा कर सुविधाओं से लेकर हर नागरिकों की स्वास्थ की जानकारी ले रहे हैं। गुण्डरदेही विकासखंड के कंलगपुर क्वारेंटाईन सेंटर के संबंध में भी जिला पंचायत सीईओ ने मजदूरों के हितों की बात करते हुए उन्हें शासन की योजनानुसार सूखा राशन उपलब्ध कराने की बात कही है।

कंलगपुर के क्वांरेटाईन सेंटर में मजदूरों ने सरकारी राशन खत्म होने के बाद खुद के पैसे से और कुछ उधारी में राशन का सामान खरीदकर दिन गुजार रहे हैं, जबकि हैदराबाद से आये हुये मजदूरों की आइसोलेशन में रहने का समय खत्म हो चुका है, लेकिन क्वांरेटाइन सेंटर में एक पाज़िटिव केस पाये जाने के बाद से मजदूर क्वांरेटाईन सेटंर में और कुछ दिन रहना चाहते हैं।

वहीं कंलगपुर के पंचायत ने हर संभव प्रयास करते हुए प्रवासी मजदूरों को बेहतरीन माहौल देने की कोशिश की है जिसके चलते वहां पर ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों ने कुछ दिन और रहने का फैसला लिया है। वहीं जिला के क्वांरेटाईन सेंटरों से कोरोना पाज़िटिव केस सामने आये है। क्वांरेटाईन सेंटरों में रुके हुए लोगों के प्रति किसी भी प्रकार की दुर्भावना से बचते हुए इनका मनोबल को बढ़ाये जाना इस वक्त जरुरी है ताकि परसवानी जैसे किसी भी प्रकार के घटना से बचा जा सके और हमारे जिलावासी जो क्वांरेटाईन में रह रहे हैं, उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण के किसी भी प्रकार के डर से भयभीत होने से या मनोवैज्ञानिक दबाव का सामना करने से दूर रखा जा सकता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page