मुंबई से परिजनों के साथ लौटी 5 माह की गर्भवती निकली कोरोना पॉजिटिव…
कोरोना के नये मामले आने से बढ़ी चिंता
डौंडीलोहारा में 1 तो वही बालोद के सिवनी में 2 कोरोना पोसिटिव मरीज मिले..ऐम्स रायपुर किये गए रिफर
डौंडीलोहारा (बालोद) नगर के प्रमुख मार्ग मे स्थित बालक प्राथमिक कन्या मिडिल स्कूल मे तमाम विरोध के बावजूद जनपद सीईओ ने यहां पर ब्लाक के बाहर से आये लोगो को क्वारंटाईन किया गया था। ये सभी लोग मुबई से लौटे थे और ब्लाक मे जितने मरीज पाजीटिव पाये गये वे सभी मरीज मुबई से ही आए हुए थे; जिसके चलते नगर के लोगों ने पुरजोर विरोध करते हुये यहां पर क्वारंटाईन सेंटर न बनाये जाने की बात रखी थी, लेकिन प्रभारी जनपद सीईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक न सुनी। लोगों के मुताबिक उनकी बातो को सुना जाना था, लेकिन प्रसाशन का काम करने का तरीका अलग रहता है। प्रशासन हर तरीके से प्रवासी मजदूरों को राहत और सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबध्द है, जिसकी बानगी बालोद के जनता को अक्सर देखने को मिलता है।
डौंडीलोहारा के प्रमुख मार्ग मे क्वारंटाईन सेंटर बनाकर मुंबई से आये लोगो को क्वारंटाईन कर दिया गया।
प्रभारी जनपद सीईओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी; जिसे “हाईवे क्राइम टाइम” ने प्रमुखता से उठाया था, तब झ्स क्वारंटाईन सेंटर के सामने पहरा रखा गया। आज इस क्वारंटाईन सेंटर के एक युवक का पाजीटिव आने पर स्वास्थ विभाग की टीम पहुचकर युवक को एम्स रायपुर ले जाया गया। इधर समीप ग्राम सिवनी के स्कूल मे बने क्वारंटाईन सेंटर मे दो युवको का पाजीटिव पुष्टि होने पर इन युवको को स्वस्थ विभाग की टीम पहुंचकर तत्काल युवको को एम्स रवाना किया गया। ये युवक भी मुबंई से आये थे। इन सभी युवको को एम्स ले जाने के बाद डाैडीलोहारा के मुख्य मार्ग को छोडकर लुप लाईनो को सिल किया जा रहा है।
मुंबई से 11 मई को अपने पति, ससुर के साथ लौटी 5 माह की गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुचा 28,
एक्टिव मरीजो कि संख्या बढ़कर हुई 17
बालोद जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को एक और मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला हैं। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम माहुद/बी में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 5 माह की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बताया जा रहा हैं कि 11 मई को महिला अपने पति, ससुर और बेटी के साथ मुंबई से अपने ग्राम माहुद/बी लौटी थी।
चुकी महिला 5 माह की गर्भवती हैं, तो सावधानी और एहतियात के तौर पर महिला को जिला मुख्यालय में बने सेंटर में रखा गया था। वही बता दे कि पति की कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं और ससुर की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 17 हो गई हैं। वही अगर आंकड़े की बात करे तो जिले में कुल अब तक 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है, जिसमें 11 मरीज डिस्टार्ज़ किये जा चुके हैं। बहरहाल उक्त महिला को एम्स भेज दिया गया हैं।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9