Breaking Balod : डौंडीलोहारा बीएमओ प्रभारमुक्त / क्वारनटाईन सेंटर में एक श्रमिक की…
बालोद (hct)। जिला कलेक्टर लिखित आदेश जारी कर डौंडीलोहारा बीएमओ डॉ संपत लाल उइका से वापस लिया प्रभार पूरे मामले में जारी आदेश के मुताबिक वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है तथा उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
अंडी लोहारा अनुभाग में प्रवासी मजूदरो में कोरोना संक्रमण पाये जाने से डॉ. संपत लाल उईका खण्ड चिकित्सा अधिकारी डौण्डी लोहारा का कार्य अति-महत्वपूर्ण होने के बावजूद डॉ उइका द्वारा ब्लाक मुख्यालय में निवास न कर राजनांदगांव से आवागमन किया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के समन्वय में समस्या उत्पन्न हो रही है।
क्वारनटाईन सेंटर में एक श्रमिक की मौत
मुंगेली जिले के छीतापुर निवासी 22 वर्षीय श्रमिक; पुनीत राम टंडन हैदराबाद से 15 दिन पहले लौटा था, जिसे छीतापुर के कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था। बीते दो दिनों से उसकी तबियत ख़राब थी। प्रशासन को उसके टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद कोरेंटिन सेंटर का सचिव उसे अपने साथ पंढरभट्टा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था; जहां चिकित्सक ने उसे दवा दी थी लेकिन इसके बाद भी शुक्रवार रात को उसकी तबीयत बहुत अधिक बिगड़ गई। एंबुलेंस नहीं पहुंची जिससे घबराकर उसके ही कुछ साथी उसे ऑटो में लेकर मुंगेली जिला अस्पताल की ओर रवाना हो गए मगर रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
मामले का दुखद पहलू यह भी है कि युवक के साथ ही उसकी गर्भवती पत्नी भी कोरेंटिन सेंटर में रह रही थी वहीं आपको बता दें की प्रवासी मजदूरो की वापसी के बाद जिस तरह से उनकी देखरेख और सुविधाओं की जिम्मेदारी पंचायत पर छोड़े जाने पर कई लोगों का मानना है की प्रसाशन ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त जगह का नहीं चयन किया है, पंचायतों में क्वांरेटाईन सेंटर की जगह जिला या ब्लाक स्तर में रखें जाने से लोगों को स्वास्थ से संबंधित त्वरित सुविधा मिल पाती।
कोरोना संक्रमण के दौरान दिनांक 21-05-2020 को कोटवार हरिराम ग्राम मुजगहन तहसील डौंडीलोहारा का असमायिक निधन होने जाने से मृतक के शव का कोरोना सैम्पल लिया जाकर सुरक्षित रखा जाना था। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है, परन्तु डॉ संपत लाल उईका खण्ड चिकित्सा अधिकारी डौण्डी लोहारा द्वारा सैम्पल लेने के पश्चात बिना पोस्टमार्टम के तथा बिना उच्च अधिकारियों को अवगत कराये अंतिम संस्कार की अनुमति दे दिया।
जिसके चलते वर्तमान में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के सफल कियान्वयन हेतु प्रशासनिक दृष्टिकोण से डॉ. संपत लाल उईका का खण्ड चिकित्सा अधिकारी डौण्डी लोहारा का प्रभार डॉ विनोद कुमार चोरका वरिष्ठ चिकित्सक डौण्डी लोहारा जिला बालोद को उनके वर्तमान पदीय दायित्वों के साथ-साथ आगामी आदेश पर्यन्त सौपा गया है।
वहीं बालोद के स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईवे क्राइम टाइम ने इससे पहले कई समाचार प्रकाशित कर शासन और प्रशासन को स्वास्थय सेवा की खस्ता हालत की जानकारी दे चुकी है लेकिन चुस्त प्रसानिक व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन को और भी कड़ी मेहनत की जरूरत है मौजुदा समय में पुरी दुनिया में कोहराम मचाते हुए वैश्विक महामारी जिला के कई लोगों को अपने चपेट में ले चुकी है जिसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों का इस तरह के रवैए निश्चित तौर पर चिंता की विषय है ।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt