Chhattisgarh
ब्रेकिंग गरियाबंद : राईस मिलरों ने नही किया धान का उठाव…
2 दिवस के भीतर धान उठाव करने के निर्देश।
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव/निराकरण किया जा रहा है। जिले के 06 राईस मिल संचालकों द्वारा धान उठाव करने हेतु डी.ओ. जारी कराया गया था। जिनमें दातार राईस मिल गरियाबंद, राधा स्वामी फूड इंडस्ट्रीज राजिम, मां दुर्गे राईसमिल राजिम, वैभव एग्रोटेक राजिम, गुरूदेव राईस मिल राजिम एवं रूद्र इंडस्ट्रीज राजिम शामिल है।
राईस मिलरों द्वारा डी.ओ. की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद जारी डी.ओ. के विरूद्ध धान का उठाव नहीं किया गया था। इस संबंध में कलेक्टर श्याम धावड़े द्वारा उक्त राईस मिल के संचालकों को 02 दिवस के भीतर जारी डी.ओ. के विरूद्ध धान उठाव करने हेतु निर्देशित किया गया है।