अंतर्राज्यीय हीरा तस्करी पर गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
20 लाख के 125 नग हीरे के साथ ओडिसा के दो आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद (hct)। पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 125 नग हीरे के साथ ओडिसा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी जोखोराम पिता उज्ज्वल राम मेहर 56 वर्ष साकिन सीनपाली जिला नुआपाड़ा व विकास पिता सुन्दरसिंग मांझी 25 वर्ष सीनपाली दोनों ओडिसा निवासी बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी मैनपुर को टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये। दोनों आरोपी मैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम जाड़ापदर में हीरा बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, जिन्हें मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध मैनपुर थाना में अपराध क्रमांक 35/ 20 धारा 379 , 34 भादवि 4 ( 21 ) माइनिंग एक्ट दर्ज किया गया है। आरोपियों से 125 नग हीरा, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, 3 नग मोबाइल व दोपहिया वाहन जप्त किया गया है।
विदित हो कि इस एक महीने के दरमियान हीरा तस्करों पर गरियाबंद पुलिस की तीसरी कार्यवाही है। इससे पूर्व भी दो हीरा तस्करों से 56 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है और आगे भी अभियान चलाकर ये सिलसिला जारी रहेगा।
जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई अन्य जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 830 लीटर अवैध शराब के साथ 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत 4 प्रकरणों में लगभग 14 किलो ग्राम गांजा जप्त कर 9 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। काफी लंबे अर्से बाद जुआरियों और सटोरियों पर भी कार्यवाही की गई। इस मामले में 8 लोगो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवाया गया।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt