बालोद ब्रेकिंग : डीजीपी-आईजी का औचक निरिक्षण / कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित।
ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद के द्वारा कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान
कोरोना वारियर्स जिसमे विशेष रूप से समस्त स्वाथ्य कर्मी, पुलिस अपने व अपने परिवार की चिंता न करते हुए देश को कोरोना से मुक्त रखने के अपनी सेवा दे रहे है। उनके लिए आज पूरा भारतवर्ष एक परिवार बना हुआ है। ऐसे कोरोना वारियर्स के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करने ग्रामीण मंडल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में झलमला करहीभदर निपानी पीपरछेड़ी लाटाबोड सांकरा ‘ज’ में समस्त हॉस्पिटल स्टाफ का वहाँ पहुँच कर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पवन साहू (वरिष्ट भाजपा नेता), प्रेम साहू (अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा मंडल), श्रीमती प्रेमलता साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद), कल्याण साहू (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद), पालक ठाकुर (जिला मंत्री बालोद) सांसद प्रतिनिधि दयानंद साहू, सुरेंद्र देशमुख (पूर्व मंडल अध्यक्ष), मंडल महामंत्री अश्वन बारले पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवधर साहू गणेश साहू बारले सरपंच सांकरा बिरेन्द्र साहू, जनपद सदस्य हरीश चंद्र साहू कच्चीतसाहू विकास साहू,सतानंद साहू, युवराज साहू छन्नू,संजय साहू, सोभा साहू एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने इस सहयोग के लिए समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किये।
डीजीपी-आईजी का औचक निरिक्षण
दिनांक 15/05/2020 को डी. एम. अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ तथा विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के द्वारा पुलिस थाना गुण्डरदेही का आकस्मिक भ्रमण / निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक महोदय को सलामी दिया गया, तत्पचात दोनों महानुभव पुलिस मुख्यालय, रायपुर से उपस्थित राजेश अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बी बी एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजीव शर्मा, डीएसपी द्वारा थाने की साफ सफाई, शासकीय सम्पति की रखरखाव, महिला व पुरुष बन्दीगृह, मालखाना, जप्ती माल, प्रधान आरक्षक / मोहर्रिर कक्ष, थाना के सभी महत्वपूर्ण रजिस्टर्स / दस्तावेज़ों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान वे अक्षय के वर्किंग व थाना गुंडरदेही के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किये। तदपश्चात पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना स्टाफ को मास्क व हैंड सेनेटाइजर किट प्रदान किया गया, थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया व कलेक्टर महोदया श्रीमती रानू साहू द्वारा स्वीकृत थाना परिसर में आगंतुक कक्ष व बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन किया गया।

(संवाददाता)