आरटीआई कार्यकर्ता रामाशंकर गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला किया गया हमलावर अभी तक फरार
*दीपेन्द्र शर्मा।
कोरिया। पूरी घटना मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र की है, रामा शंकर गुप्ता को प्रमोद अग्रवाल नामक व्यक्ति के द्वारा हमला कर उन्हें घातक रूप से चोट पहुंचाया गया। मनेंद्रगढ़ थाना में सूचना मिलते ही तत्काल थाना से सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ भगत आरक्षक तुरंत रवाना किया गया तथा तत्काल ही शासकीय समुदायिक केंद्र हॉस्पिटल में जाकर रमाशंकर गुप्ता से पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया जो मुक्तिधाम में कुछ नहीं निर्माण कार्य को देखने के लिए गए थे इसी मौके पर प्रमोद गुप्ता उसकी बीवी बच्चे 3-4 व्यक्तियों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता रामाशंकर को जान से मारने की धमकी देते हुए प्राणघातक हमला किया गया
इस घटना में आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता के एक हाथ में गंभीर चोट आई है, एक हाथ की दो अंगुलियां भी टूट गई हैं, इसके अलावा सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर रायपुर रेफर किया गया।
आरोपियों के ऊपर धारा 147 149 294 506 307आ भा के के तहत जांच में ले गया तथा एमएलसी फॉर्म भर गया तथा मौके में जाकर आरोपी की तलाश की गई परंतु आरोपी अपने मेडिकल स्टोर तथा घर में ताला लगाकर फरार हो गया मौके पर मोटरसाइकिल जप्त किया गया. तथा मजे की बात तो यह है कि जब क्राइम टाइम की पत्रकार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने पूरे मुक्तिधाम पर जाकर देखा कहीं भी फर्श पर खून के एक भी छींटे नहीं पाए गए तथा इतनी आसानी से इस घटना को अंजाम दिया गया ताकि कोई सबूत ना छूटे।
मौके में मौजूद वहां के मुक्तिधाम के गार्ड के परिवारों से भी पूछा गया परंतु उन्होंने साफ साफ मना कर दिया कि हम ने कुछ देखा ही नहीं है।
आश्चर्य की बात तो यह होती है कि दिन में भी लोग अपनी आंखों को बंद करके रखते हैं मौके में ही घटना हो रही है परंतु कोई भी व्यक्ति खड़ा होकर के कुछ कहने को तैयार नहीं है इससे कुछ दिन लगभग 2 से 5 दिन पहले एक पत्रकारों के ऊपर हमला तथा दूसरे पत्रकारों से पुलिस द्वारा अ शब्द और अभद्र तरीके से बात किया गया जबकि लोग जगत में भी पत्रकार को चौथा स्तंभ माना जाता है। देखा जाए क्या पत्रकार की जान की कोई वैल्यू नहीं है क्या तथा उनसे अशब्द तरीकों से बात भी किया जाता है आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में काफी सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता माने जाते हैं, उन्होने कई बार निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और क्षेत्र में हो रहे अनैतिक कार्यों को उजागर करने का काम किया है।