शहर में बढ़ रही लगातार चोरी की घटना, रसूखदारों का संरक्षण या…. ?
*दीपेंद्र शर्मा।
पोड़ी (चिरमिरी)। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से जहाँ पूरा शहर भय के माहौल में दिखाई दे रहा वही शहर की पोड़ी पुलिस एक बड़ी कार्यवाई के रूप में सामने आई लेकिन पुलिस की कार्यवाई पर भी सत्ता के रौब ने पुरे मामले में दीवार बन कर फिर एक बार रसूखदार लोगो को बचा लिया जो पुलिस विभाग की कार्यवाई पर उंगली उठा रही है।
थाना प्रभारी पोड़ी के एस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया को नगर निगम चिरमिरी के पोड़ी क्षेत्र में पोड़ी पुलिस द्वारा बीते शनिवार की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे मुखबिर की सुचना पर छापा मार कार्यवाई करते हुए लेबर ब्लाक पोड़ी निवासी उदय यादव पिता मैनेजर यादव के घर की बड़ी में अवैध रूप कबाड़ लगभग डेढ़ टन जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है। जिसकी उच्च अधिकारियों के आदेश पर जप्त कार्यवाई करते हुए मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 01/20 की धारा 41(1-4) / 379 के तहत न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया है जिसकी पोड़ी पुलिस एक बड़ी कार्यवाई के रूप में देख रही है।
सूत्रो से मिली जानकारी और शहर में जन चर्चा अनुसार इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सत्ता का रौब पूरी तरह हावी बना हुआ है जो हमेशा से होता आया है जो इस मामले में खुल कर सुनाई और दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके पोड़ी पुलिस ने जिस आरोपी को कबाड़ का आरोपी बनाया गया है वह पेशे से एक दूध का व्यवसाई है जो अपने घरेलू स्तर पर पशु पालन कर अपने क्षेत्र में दूध का व्यापार कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है।
आरोपी उदय यादव के नजदीकी साथी ने स्वयं इस बात की जानकारी देते हुए बताया की इस पूरे मामले में शहर के एक पार्षद पति, रसूखदार लोगो की संलिप्ता है जिनके द्वारा आये दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियों से ऐसे कार्यो को अंजाम दिया जाता है जिसका हम लोगो ने कई बार विरोध किया लेकिन यह लोग पुलिस और इन रसूखदार नेताओं तक अपनी साठ-गाठ की बात कहकर किसी को कुछ भी बोलने से मानता करते रहते है। आज जब पुलिस ने कार्यवाई की तो सब लापता हो गये और आरोपी उदय यादव को कुछ नहीं बोलने किसी का नाम नहीं बताने का दबाव बना रहे है। हम छोटे और गरीब लोग जो दूध का व्यापार कर अपना घर चलाते है जिसने आज तक पुलिस थाना नहीं देख अब उसकी जमानत कैसे होगी कुछ समझ नहीं आ रहा है। बहरहाल इस पूरी कार्यवाई में पोड़ी पुलिस भी संदिग्ध बनी हुई है और अपने आपको बचाती दिख रही है।
मामले की जन चर्चा से यह कार्यवाई अब शहर से राज्य तक पहुचने की जानकारी मिल रही जिसमें स्वयं गृह विभाग से जिले के पुलिस विभाग तक मामले को संज्ञान लिया जा रहा और निष्पक्ष कार्यवाई की बात कही जा रही है।
“मुखबिर की सुचना के आधार पर बीते रात्रि छापा मार कार्यवाई कर आरोपी के पास से डेढ़ टन लोहे का कबाड़ जप्त किया गया। इसमें किसी रसूखदार नेता या अन्य लोगो की संलिप्ता की बात गलत है मामले को गंभीरता से लेकर जाँच चल रही है उच्च अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्यवाई को अंजाम दिया जाएगा।”
के एस ठाकुर थाना प्रभारी पोड़ी।
https://chat.whatsapp.com/KOLvSgAvCtxJ2OdKSP00qv