हिंदुस्तान पैट्रोलियम टैंकर की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे नाली में पलटी।
कोरिया जिला के झगड़ाखांड थाना क्षेत्र के ग्राम भौता स्थित शंकर मंदिर घाट की घटना
*दीपेंद्र शर्मा।
यह घटना है रायपुर से मनेन्द्रगढ़ पेट्रोल और डीजल लेकर आ रही गाड़ी क्रमांक (CG 16 CJ 3691) हिंदुस्तान पैट्रोलियम टैंकर अनियंत्रित होकर 20 फिट नाले में गिर गई ग्रामवासियों ने नजदीकी पुलिस चौकी मैं सूचना दी। मौके पर पुलिस प्रशासन तथा ग्रामवासियों की सहायता से दोनों को निकाला गया।
मौके पर खलासी फूल सिंह की मौत हो गई। तथा ड्राइवर संतोष पटेल गम्भीर रूप से घायल उसे 108 के माध्यम से मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सामुदायिक ले जाया गया तथा मनेंद्रगढ़ से उसकी स्थिति को देख बैकुंठपुर स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र रेफर किया गया तथा अपराध क्रमांक 40/2020 आईपीसी धारा 304(A) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
घटना मौके में चौकी प्रभारी कमलेश पांडे, आरक्षक संजय पांडे सतीश उपाध्याय दिनेश साहू कोड़ा सरपंच पंकज सिंह तथा सरपंच जयलाल तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ