Judiciary

सभी न्यायालय 3 मई तक बंद।

*भरत सोनी।

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी न्यायालीन कार्यों को 3 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस बाबत रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले कोर्ट ने 14 अप्रैल तक कोर्ट के कामों को स्थगित कर दिया था।

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद्र सांखला द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री के सम्बोधन और उसके तारतम्य में गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इसे देखते हुए हाईकोर्ट, जिला न्यायालय तथा अन्य सभी अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित कामकाज 3 मई तक स्थगित रखा जायेगा।

इसके पूर्व हाईकोर्ट ने 31 मार्च तक अदालतों के नियमित कामकाज को स्थगित किया था, जिसके बाद उसे 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया था, अब उसे 3 मई तक के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

https://chat.whatsapp.com/JxPycU2Y8e80e5eAjsfBot

Back to top button

You cannot copy content of this page