ग्राम्य स्तर पर भी कोरोना से निपटने की तैयारी।
गरियाबंद। सहज व सुदृढ़ संचार माध्यमों की उपलब्धता की वजह से अब ग्रामीण जीवन भी जागरूक और सजग हो रहा है। कोविड -19 के विरुद्ध लॉक डाउन को लेकर ग्रामीण भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिले के कई गांवों, मजरों, टोलों के रास्ते अजनबियों, बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिये गये हैं, इससे भी आगे चलकर अब ग्रामीण अपने गांवों की बेहतरी और कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रशंसनीय प्रयास कर रहे हैं।
जिले के छुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के आश्रित गांव हिराबत्तर में सरपंच प्रताप नेताम, पंच किरतु नेताम, टकेश नेताम, परमेश्वर राजपूत, मितानिन उषा राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सनद बाई की अगुवाई में ग्रामीणों को मास्क, साबुन का वितरण किया गया है, साथ ही ग्रामवासियों को साफ-सफाई व शारीरिक दूरी रखते हुए घरों में ही रहने की गुज़ारिश की गई है।
सरपंच प्रताप नेताम ने बताया की आपसी सहयोग से गांव में अनाज बैंक भी स्थापित कर लिया गया है। सहभागित प्रयास से गांव में कोई भूखा नही रहेगा, इसकी जवाबदारी सम्मिलित रूप से तय की गई है।
https://chat.whatsapp.com/JxPycU2Y8e80e5eAjsfBot
