Chhattisgarh

दामाखेड़ा : वंशगुरु प्रकाशमुनी नाम साहेब ने राज्य और केन्द्र सरकार के राहत कोष में जमा किए सहायता राशि।

*हेमंत साहू

बालोद। सतगुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा आगे आये कोरोना पीडित के मदद के लिए सदगुरु कबीर आश्रम दामाखेड़ा में वंशगुरु प्रकाशमुनी नाम साहेब ने कोरोना वायरस के संक्रमण और देश पर इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के राहत कोष में पांच – पांच लाख रुपए सहायता के रुप में जमा किये है, तथा कहाँ कि जब भी जरूरत पड़ेगी, सारा कबीरपंथ देश के साथ खड़ा रहेगा व अपने कर्तव्यों का पालन करेगा।

साथ ही देश के सभी जिम्मेदार लोगों से अपील की है कोरोना वायरस जैसे भयानक महामारी से निपटने के लिए सरकार और लोगों के सहयोग की जरूरत है ताकि प्रशासन नागरिकों को बेहतर सेवाएं दे सके। साथ ही लोग लाक डाउन का पालन करते हुए स्वच्छ रहे एवं सुरक्षित रहे। सरकार सदैव हमारे सुरक्षा के लिए खड़े रहती है और जब सरकार इस मुश्किल घड़ी में हमे घर मे रह कर लॉक डॉन का पालन करने कह रही है, तो हमे सरकार के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। जिससे इस महामारी व विकट समय से आसानी से बिना किसी नुकसान के निकला जा सके।

तेज व सटीक न्यूज़ अपडेट्स अपने व्हाट्सएप्प पर अगर आप पाना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करकेजॉइन करे हमारे ग्रुप को

https://chat.whatsapp.com/LbgBRgk9gbLGg9bbvWgwJX

 

Back to top button

You cannot copy content of this page