और चंद्रपुर में होने लगी नोट की बारिश…! देखे वीडियो.
जांजगीर–चापा। कल यानी 20 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होना है। इस कड़ी में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखरी दिन रविवार को सभी पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार किया। वहीं चुनाव प्रचार रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नोट उड़ाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है।
देखिए वीडियो में:-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सिर्फ एक दिन बचे हैं। 20 नवंबर को राज्य के 72 सीटों पर मतदान होना है। एक ओर जहां चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल अपने बड़े नेता उतार रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अलग ही रूप देखने को मिला है।
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए भाजपा जनसंपर्क रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र यादव ने 50-100 के नोट जमकर उड़ाए। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है। बता दें कि चंद्रपुर विधानसभा से संयोगिता सिंह जूदेव बीजेपी प्रत्याशी है।
