Chhattisgarh
पेशी में कैदी को अय्याशी करवाने वाले दो कांस्टेबल सस्पेंड।
सोशल मीडिया पर हुई वायरल वीडियों का असर, एसएसपी ने लिया एक्शन।
रायपुर (hct)। कैदी को ऐश कराना राजधानी के दो कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। एसएसपी आरिफ शेख ने तत्काल प्रभाव से दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। इन कांस्टेबलों पर आरोप था कि इन्होंने पेशी के दौरान कैदी को उसके प्राइवेट कार में सैर करायी थी। खबर है कि किसी इसका वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों पर ये गाज गिरी है।
सूत्रों के मुताबिक धोखाधड़ी के आरोप में आफताब सिद्धीकी रायपुर सेंट्र्ल जेल में बंद है। आरोपी को एक अन्य मामले में पेशी के लिये धमतरी कोर्ट ले जाना था। आरोपी आफताब सिद्धीकी को लाने -ले जाने के लिये पुलिस लाईन के दो पुलिसकर्मी कैलाश भारती और डीएन सहारे की ड्यूटी लगायी गयी थी।