अवैध कबाड़ के गोदाम में पुलिस की दबिश, ताबड़तोड़ कार्रवाई से कबाड़ियों में मचा हड़कंप।
दुर्ग- भिलाई के 14 कबाड़ियों पर की गई कार्यवाही
लाखों के अवैध कबाड़ एवं वाहन के साथ खाली घरेलु गैस सिलेंडर जब्त।
दुर्ग (hct)। दिनांक 24 फरवरी 2020 को श्री अजय यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा भिलाई नगर अनुविभाग द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर क्षेत्र में अवैध शराब, कबाड़ियों, जुंआ-सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस संबंध में दिनांक 25 फरवरी 2020 को प्रातः 4:30 बजे श्री रोहित कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर दुर्ग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग-भिलाई नगर छावनी के नेतृत्व में दुर्ग-भिलाई में अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले कबाड़ियों के यहाँ आकस्मिक रूप से दबिश देकर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना/चौकी प्रभारियों के साथ लगभग 70 पुलिसकर्मियों को थाना/चौकी के अतिरिक्त रक्षित केंद्र, दुर्ग से लगाया गया था।
सुपेला क्षेत्र अंतर्गत तीन कबाड़ियों (1) सुशील सिंह आ. स्व. रामदेव सिंह, कृष्णा नगर सुपेला के कबाड़ से ढाई टन लोहा कीमती 60,000/- ₹, (2) अनुज चंद्राकर पिता स्व. कन्हैया चंद्राकर, लोहार पारा, सुपेला के कबाड़ से 600 किग्रा कीमती 10,000/- ₹, (3) जेठूराम आ. कुटुकराम साहू, दक्षिण गंगोत्री, सुपेला के कबाड़ से 3 टन कीमती 01 लाख रुपये का जप्त किया गया। अजमल एवं सितारा कबाड़ी के गोदाम सील किए गए। वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत ललित साहू, इंदिरा नगर, सुपेला 3200 किग्रा लोहे का कबाड़ कीमती 32000/- ₹ एवं 02 वाहन कीमती 4 लाख ₹ का जप्त किया गया। इस प्रकार उक्त कबाड़ियों के गोदाम में दबिश देकर 6 टन कबाड़ 02 वाहन 06 लाख ₹ से ऊपर का जप्त किया गया है।
इसी प्रकार मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत हमीद खोखर, केलाबाड़ी के चिखली कबाड़ गोदाम में दबिश देकर लोहे का कबाड़, वाहन, 215 नग गैस सिलेंडर खाली टंकी आदि, कीमती 23,23,400/- ₹ का जप्त कर हमीद खोखर एवं साबिर अहमद पिता स्व. नजीर अहमद के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। थाना दुर्ग अंतर्गत देवआनंद सोनी पिता कन्हैया लाल सोनी, साकिन गयानगर के कबाड़ से लोहे का कबाड़ (टाटा 407 वाहन का) कीमती 10,000/- ₹, साकिर खान पिता सरफू खोखर के तकियापारा नगर निगम काम्प्लेक्स कबाड़ी गोदाम 10 क्विंटल लोहे का कबाड़ कीमती 40,000/- ₹, नदीम पिता सिराज खान साकिन तकियापारा दुर्ग के कबाड़ी गोदाम से 5 क्विंटल लोहे का कबाड़ कीमती 10,000/- ₹ इस प्रकार दुर्ग अनुविभाग से 2383400/- ₹ का अवैध कबाड़ जप्त कर कार्यवाही की गई है।
जामुल क्षेत्रान्तर्गत इम्तियाज खान पिता बसीर खान कैलाश नगर के कबाड़ दुकान औद्योगिक क्षेत्र में दबिश देकर106 नग एल्युमिनियम प्लेट एवं बिजली तार कीमती 66000/- ₹, खुर्सीपार क्षेत्रान्तर्गत गुड्डू पिता इतवारी मछली मार्केट, खुर्सीपार के कबाड़ दुकान से लोहे के एंगल एवं स्क्रेप कीमती 50,000/- ₹ पुरानी भिलाई क्षेत्र में प्रमोद पिता मिलो की कहार के औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के कबाड़ गोदाम में दबिश देकर 50,000/- ₹ के लोहे के कबाड़ जप्त किए गए हैं।
उपरोक्त सभी अवैध कबाड़ का धंधा करने वाले 14 आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कबाड़ियों के गोदामों से अवैध कबाड़ एवं वाहन जप्त किया गया है।