Chhattisgarh
रायगढ़ NSUI ने निकाला कैंडल मार्च,कहा डॉ प्रियंका रेड्डी के आरोपियों को होनी चाहिए फाँसी!!
HCT:रायगढ़।आज NSUI के छात्र नेताओं ने तकरीबन 6.30 बजे के समीप गांधी प्रतिमा चौक में इक्कट्ठा हो कर डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की यह कैंडल मार्च बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो चौक से गांधी प्रतिमा चौक में निकाली गई थी।
इसमें NSUI विधानसभा अध्यक्ष आरिफ़ हुसैन के साथ गर्ल्स कॉलेज महाविद्यालय इकाई की अध्यक्ष सृष्टि अग्रवाल ,नताशा ,शमा , पूजा ,श्वेता ,जग्गू, कौशल , आदेश, शाकिब, अखलाक, अभिषेक तथा उनके साथी टीम उपस्थित रहे।
NSUI के छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में एक ही स्वर में कहा की हमारी मांग है कि डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारे को फाँसी की सजा हो । हम सभी न्याय चाहते है।