गरियाबंद। सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात अमलीपदर ग्रामीण बैंक में चोरों ने दीवार में छेद कर सेंधमारी की है। बैंक में चोरी की नीयत से दीवार में होल कर घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल किसी बड़ी रकम की चोरी की जानकारी प्राप्त नही हुई है। बैंक का लॉकर सुरक्षित बताया जा रहा है। अलबत्ता चोर लैपटॉप और कुछ दूसरा सामान उठा ले गये है। बैंक में तोड़फोड़ भी की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।