Chhattisgarh

मोटरसाइकिल-स्कूटी में भिड़ंत, एक मृत, तीन गंभीर।

गरियाबंद। शुक्रवार शाम के वक्त एक मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, घटना गरियाबंद मैनपुर रोड पर सिक्कासार जीरो चैन की है।

दुर्घटना में मृत विजयसिंग गोंड

बताया जा रहा है की मैनपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार महासमुंद निवासी जितेंद्र साहू पिता पानुराम 25 वर्ष की बाइक की टक्कर स्कूटी से हो गई, स्कूटी पर तीन लोग सवार थे, इनमे से विजयसिंग गोंड पिता ताराचंद उम्र 55 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बिन्द्रानवागढ़ निवासी है।

स्कूटी सवार दो अन्य पीलाराम यादव पिता सुकलाल 67 वर्ष निवासी बिन्द्रानवागढ़ तथा वासुदेव नेताम पिता बल्दीश निवासी ग्राम घटोद साथ ही बाइक चालक जितेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना के बाद घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया , जिसके बाद इन्हें रायपुर रिफर कर दिया गया है। थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा मर्ग व अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page