Chhattisgarh

लोहराकोट (पिथौरा) में हाथी की हलचल…

*लक्ष्मी नारायण देवांगन
पिथौरा। विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोहराकोट में सोमवार रात्रि एक हाथी का चलने का निशान देखा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बार अभ्यारण्य क्षेत्र में काफी दिनों से चार हाथियों का दल किसनपुर जामपाली आस पास में विचरण कर रहे हैं जिसमें से एक हांथी भटककर गबौद जंगल में सोमवार को देखा गया जिसकी जानकारी आसपास गांवो में कोटवार द्वारा मुनादी कर दिया गया।
आज रात में लोहराकोट में एन एच 53 पार कर जंगल की तरफ बांध के नीचे एक जगह 4 फिट एक पैर के फंसने से जोर से हांथी कि चिंघाड़ सुनाई दिया, सुबह देखने से हाथी के पैर के निशान रास्ते व खेतों में देखा गया यह जानकारी लोकनाथ खूंटे द्वारा दिया गया।

Back to top button

You cannot copy content of this page