Chhattisgarh

दर्जन भर हाथियों ने मचाया कहर,देर रात घुसे गांव में!!

HCT:धरमजयगढ़।आधी रात्रि से खबर सामने निकल कर आ रही है कि धरमजयगढ़ के कापू वनपरिक्षेत्र में फिर से दंतैलो का कहर टूट पड़ा है।

जिसमे विजयनगर गाँव किनारे 13 हाँथीयों का झुंड एकाएक गांव के अंदर अपनी दबिश दिया।हाथियों को इस तरह आता देखकर गाँव में अफरा-तफरी का माहौल मचा।अभी तक हाँथियो के द्वारा तीन घरो को तोड़ने की खबर आ रही है।भय से गाँववासी घरों को छोड़ एक जगह इकट्ठे होकर हाँथियों को खदेड़ने कर रहे हैं प्रयास रहे थे।हालांकि मौके पर वन कर्मी व् 112 की टीम है मौजूद रही।खबर के लिखे जाने तक किसी प्रकार की जान की क्षति नही हुई है।

लेकिन इसी के साथ एक बात भी सामने उठकर आती है कि बार बार ऐसी गतिविधि होने के कारण भी प्रशासनिक अमला क्यों ठोस कदम उठाने में विफल है??

Back to top button

You cannot copy content of this page